कोविंद, मोदी ने मुंबई में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण हुई मौतों पर जताया दुख

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 18 Jul 2021 , 18:15:17 PM
  • Share With



नयी दिल्ली राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुंबई में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

श्री कोविंद ने ट्वीट किया, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूँ।”

 मोदी ने ट्वीट किया, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में घोषणा की, “मुंबई में दीवार गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे।”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुंबई के माहुल और विक्रोली इलाके में रविवार को भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से मकानों के ढहने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है। मुंबई में भारी बारिश से जलभराव के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान