कोविंद ने राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आरोग्य वनम का उद्घाटन किया

Swati verma | Public Asia
Updated: 01 Mar 2022 , 20:47:07 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन प्रांगण में नव निर्मित आरोग्य वनम का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे। करीब पौने सात एकड़ क्षेत्र में फैले आरोग्य वनम को योग मुद्रा में बैठे मनुष्य के आकार में विकसित किया गया है। इसमें 215 तरह की जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे उगाये गये हैं जिनका आयुर्वेद में चिकित्सीय उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पानी के फव्वारे, योग करने के लिए मंच, छोटे-छोटे जल मार्ग और कमल पुष्प तालाब बनाया गया है।आरोग्य वनम को आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव शरीर पर उनके सकारात्मक प्रभावों को प्रचारित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसे अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान