कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों से बात करेंगे मोदी

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 17 Sep 2021 , 21:12:21 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। गोवा में समूची वयस्क आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक दिये जाने की उपलब्धि के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य कर्मचारियों और टीकाकरण लाभार्थियों से बात करेंगे।


राज्य सरकार ने इस पड़ाव को हासिल करने के लिए अनेक पहल शुरू की थी। इनमें समुदाय के स्तर पर लोगों को एकजुट करना, जमीनी स्तर पर टीकाउत्सव का सफल आयोजन, कार्यस्थलों पर टीकाकरण, वृद्धाश्रमों, दिव्यांगजनों जैसे प्राथमिक समूहों का लक्षित टीकाकरण शामिल है।


सरकार ने टीके को लेकर लोगों में संदेह तथा आशंकाओं को दूर करने के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास किये और टीकाकरण की गति को बनाये रखने के लिए चक्रवाती तूफान तौकते की चुनौती का भी डटकर सामना किया।


इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान