कोविड टीकाकरण में 194.92 करोड़ टीके लगे

SWATI VERMA | PUBLIC ASIA
Updated: 11 Jun 2022 , 15:16:04 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 194.92 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 92 लाख 71 हजार 111 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8329 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या (देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या) 40 हजार 370 हो गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.09 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत हो गयी है।मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 4216 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.69 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 44 हजार 994 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 45 लाख 43 हजार 282 कोविड परीक्षण किए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान