कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल में खाने को दवा ना मिलने की डॉक्टर ने आने की शिकायत पर डीएम ने किया इंस्पेक्शन

प्रदीप पण्डित | Reporter
Updated: 16 Sep 2020 , 13:26:25 PM
  • Share With



इंस्पेक्शन में मरीजों से की डीएम ने डायरेक्ट बात डीएम ने कहा सुबह 7:00 बजे मिलना चाहिए बच्चों को दूध इंटरकॉम वाला ना हो मौजूद तो तुरंत 1 दिन एब्सेंट पर 7 दिन का कटे वेतन। वेतन नहीं कटेगा तो सीएमएस की सैलरी काटी जायेगी। डीएम बोले जान जा रही है लोगों की और अस्पताल कर रहा है लापरवाही। एक डॉक्टर के एब्सेंट रहने पर डीएम ने शासन को डायरेक्ट सूचना देने की करी कार्रवाई। डीएम से मरीजों ने कहा कि बच्चों को नहीं मिल रहा दूध हमारी क्षमता है हम 500 लीटर दूध रोज दे सकते हैं हॉस्पिटल को। खाने की गुणवत्ता सुधारने की डीएम से लगाई गुहार। मरीज बोले पॉलिथीन में आ रहा दलिया, दाल में मिल रही घटिया क्वालिटी। खाने की गुणवत्ता सुधारने की गुहार। डीएम ने कंट्रोल रूम और कैंप ऑफिस के नंबर पेशेंट को दें तुरंत लापरवाही की जानकारी देने के लिए मरीजों से कहा। सीएमएस का नंबर नहीं पिक नही होने शिकायत पर सीएमएस को जेल भेजने की दी चेतावनी कंप्लेंट नहीं आने के फोन ना उठाने के नहीं आनी चाहिए कंप्लेंट दिए सीएमएस को निर्देश। डीएम के दौरे के बाद कोविड खुरजा लेवल 2 अस्पताल में व्यवस्था सुधरने की संभावना।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान