क्या पश्चिमी यूपी से ही है किसी जाट नेता के डिप्टी सीएम बनने के आसार

विश्व बंधु शास्त्री | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Dec 2021 , 20:51:56 PM
  • Share With



बागपत। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के शुरुआत में ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी बिगुल बजाना शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशियों ने टिकट हथियाने के लिए अपने आलाकमान तक गोटिया भी बिछानी शुरू कर दी है। इसके लिए जहां संभावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं वही पार्टी हाई कमान को भी अपनी जीत पक्की दिखाकर मनाने में जुटे हुए हैं। दरअसल, अगले वर्ष की शुरुआत फरवरी या मार्च माह में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए राजनेताओं के पाला बदलने व जोड़-तोड़ का काम भी पूरे जोर-शोर से चालू है। 

बागपत जनपद की बात करें तो जनपद की तीन विधानसभा सीट वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है। बागपत से योगेश धामा, बड़ौत से कृष्णपाल मलिक व छपरौली विधानसभा क्षेत्र से सहेंद्र सिंह रमाला तीनों ही विधायक फिर से टिकट की जुगत लगाने के लिए जहां अपने-अपने आलाकमान व हाईकमान स्तर पर संपर्क साधे हुए हैं, वही मतदाताओं के बीच में पहुंचकर अपनी पैठ जमाने में भी जुटे है। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी वेस्ट यूपी में किसी जाट नेता को उभारने के भी प्रयास में जुटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिमी यूपी से किसी जाट नेता को ही उपमुख्यमंत्री पद से नवाजा जाएगा। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन हो जाने से इन कयासों को और भी बल मिला है।

सपा ने चुनाव जीतने के बाद रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के डिप्टी सीएम बनने का एलान भी कर दिया है। इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी किसी जाट नेता को सामने लाने के लिए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।  राजनीतिक सूत्रों की माने तो मुजफ्फरनगर सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को खासकर बुढ़ाना विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों की माने तो उनको बुढ़ाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहने के संकेत कर दिए गए हैं। उसी तर्ज पर बागपत लोकसभा क्षेत्र में छपरौली विधानसभा सीट को पार्टी के लिए कमजोर मानते हुए भाजपा हाईकमान ने बागपत सांसद सतपाल सिंह को छपरोली विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों की माने तो उनको भी छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है। शायद यही वजह है कि सांसद सत्यपाल सिंह ने अपने बेटे की शादी के एक वर्ष बाद उनको आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्र के लोगों को अपने पैतृक गांव बसौली में आयोजित एक बड़े समारोह में आमंत्रित किया है।

सांसद के इस समारोह को लेकर भी राजनीतिक हलकों में अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के तीन दिग्गज मुख्यमंत्री, दो राज्यपाल व काफी संख्या में भाजपा के दिग्गज नेताओं के आने की सूचना से इस बात को और भी अधिक बल मिला है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बुलंदशहर सीट से भाजपा के दिग्गज नेता स्व विरेंद्र सिरोही के मृत्यु के बाद भाजपा को पश्चिमी यूपी से किसी जाट नेता के चयन करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। भाजपा की निगाह मुजफ्फरनगर सीट से सांसद संजीव बालियान व बागपत सांसद सत्यपाल सिंह पर ही निगाह टिकी है। सूत्रों की माने तो भाजपा हाईकमान ने दोनों ही नेताओं को अपना अपना प्रभाव व जनता के बीच राजनीतिक वजूद दिखाने के लिए कह दिया है।

जिसके चलते संजीव बालियान को बुढाना सीट से और सत्यपाल सिंह को छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ऐसे में भाजपा का मानना है कि जिस का प्रदर्शन अच्छा होगा उसे ही डिप्टी सीएम के नाम पर मुहर लगाने का काम करेगी।  (आज) रविवार  को बागपत जनपद के बसोली गांव में डॉ सत्यपाल सिंह के आवास पर राजनैतिक नेताओं का जमावड़ा यही संकेत दे रहा है। इस समारोह के जरिए सांसद कोई बड़ा संदेश पार्टी को देने जा रहे हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि सांसद वेस्ट यूपी में जाट नेता के रूप में अपना वजूद दिखाने में पार्टी आलाकमान के सामने कहां तक अपने को सही साबित कर पाते हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान