खिदमत ए ख़ल्क़ संस्था व आपका मंच ने रक्षाबंधन पर हिंदू मुस्लिम एकता की दी मिसाल

Gohar Anwar | PUBLIC ASIA
Updated: 22 Aug 2021 , 18:09:04 PM
  • Share With



मेरठ। रविवार को जिले में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के पर्व पर दो संस्थाओं ने मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता की जो मिसाल कायम की है वह हिंदू,मुस्लिम का भेदभाव पैदा कर जाति धर्म के नाम पर देशवासियों को बांटने वालों के मुंह पर एक तमाचा समान है। बता दें कि मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हिंदू समुदाय के भाइयों की कलाई में राखी बांधी है।राखी के बाद हिंदू भाइयों ने सभी मुस्लिम बहनों की रक्षा की बात कही और बहनों को उपहार देकर नवाजा है
।इसी मौके पर आपका मंच सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुध प्रकाश में कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की सभी मुस्लिम बहनों ने एकत्र होकर मेरे हाथ में राखियां बांधी और मुझे भाई होने का एहसास दिलाया है। जिस तरीके से सभी मुस्लिम महिलाएं ने मेरे हाथ में राखी बांधी है। इसी तरीके से रक्षाबंधन के पर्व को सभी लोग भाई चारे के साथ मिलकर मनाये।क्योंकि यह पर्व हिंदू समाज का नहीं है ।बल्कि यह पर्व भाई बहन के रिश्ते का पर्व कहलाया जाता है।खिदमत ए ख़ल्क़ संस्था की संस्थापक व अध्यक्षा रेशमा खान कहा की हर रक्षाबंधन पर हम अपने भाई वेदप्रकाश की कलाई में राखी बांधकर और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हैं। जो लोग हिंदू मुस्लिम के धर्म पर राजनीति करते हैं उनके मुंह पर यह एक सीधा तमाचा है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान