खुर्जा कोविड लेवल 2 में खराब खाना देने पर हुआ जोरदार हंगामा

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 07 Oct 2020 , 14:18:25 PM
  • Share With



बुलन्दशहर कोविड पेशेंट्स के साथ साथ वहाँ कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी लेवल-2 हॉस्पिटल में कार्य कर रहे कर्मचारियों,डॉक्टरों को भी सप्लाई होने वाला खाना निम्न स्तर का है। ऐसे में कर्मचारियों में रोष है और वह परेशान हैं। 

आज खुर्जा स्थित लेवल 2 कोविड हॉस्पिटल में कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया मौके पर सीएमएस पहुंचे सीएमएस ने सारे हालात सीएमओ को बताये तो सीएमओ ने मौके पर पहुँच केटरिंग सप्लाई ठेकेदार को जमकर हड़काया सारी शिकायत जायज पाई गई। सीएमओ कह रहे हैं कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा क्षेत्र का कोविड लेवल 2 जटिया हॉस्पिटल हाल ही में इसका उद्घाटन सीएम योगी ने लखनऊ से ही बैठकर किया था दावा किया गया था। कि यहां पर सब कुछ अच्छा मिलेगा इससे पहले भी यहां मरीज स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठा चुके हैं। और कई बार हंगामा हो चुका है। उसके बाद खाने को लेकर हमेशा शिकायत बनी रही हैं अभी तक पेशेंट शिकायत करते मिल रहे थे लेकिन आज जो है वहां काम कर रहे डॉक्टर कर्मचारियों ने खाने पर सवाल उठाया है।

नर्सिंग स्टाफ ने किचन में पहुंचकर खाने की क्वालिटी, रोटी की क्वालिटी, दाल की क्वालिटी दूध की क्वालिटी, सभी को कैमरे में कैद किया। वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों का कहना है। मानक के अनुसार खाना नही मिलता, मात्रा पूरी नही मिलती और न ही समय पर खाना दिया जाता है और खाना पॉलिथीन में पैक कर मरीज और स्टाफ को दिया जाता है, हंगामा इतना बढ़ा की कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों को होस्पिटल में बुलाकर रोष जाहिर किया।

घटना की जानकारी कर्मचारियों ने सीएमएस आर सी वर्मा को भी दी जो कर्मचारियों की शिकायत को सुनकर मौके पर पहुंचे और देखा कि हालात कर्मचारियों ने जो बताए हैं उसके अनुसार ही हैं। उनका दावा है,कि खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होगी और कर्मचारियों को पेशेंट को मानक के अनुसार समय पर खाना दिया जाएगा।

ठेकेदार का कहना है, कि आटे में दिक्कत आ रही है इस वजह से रोटियां सही से नहीं सिक पा रही जिससे कर्मचारी व मरीजों को परेशानी है। खाने की दाल में दिक्कत नहीं है, खुद मान रहे हैं, कि मीठे में साइट्रिक एसिड गिर गया था। ऐसे में इस प्रकार का खाना सप्लाई करके कैटरिंग स्टाफ भारी लापरवाही पेशेन्ट औऱ कर्मचारियों के साथ भारी लापरवाही को अमल में ला रहे है ।

उधर सारी जानकारी सीएमएस द्वारा सीएमओ को दी गयी तो सीएमओ मौके पर पहुँचे ,कर्मचारियों से वार्ता की, सीएमएस से वार्ता की, बखाने की क्वालिटी देखी सभी शिकायत जायज मिलने पर उन्होंने ठेकेदार कर्मचारी को जमकर हड़काया और बताया की फर्म के खिलाफ सख्त वैधानिक कारवाही की जायेगी। अगर ऐसी आगे शिकायत आई तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा सीएमओ बोले की जेल भेजने से पहले अस्पताल में पिटाई की जाएगी।


ब्यूरो रिपोर्ट : प्रदीप पण्डित, बुलंदशहर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान