गद्दारों का चेहरा बेनकाब, हुआ एक्शन तो मांग रहे हैं माफी

मनोज कुमार अग्रवाल | पब्लिक एशिया
Updated: 27 Oct 2021 , 19:58:46 PM
  • Share With



भारत पाक के बीच ट्वेंटी मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न

मनाने वाले कुछ लोगों पर देश के अलग अलग हिस्सों में मामले दर्ज किए गए हैं तो कई पर एक्शन भी लिया गया है। अब इन लोगों को न सिर्फ अपनी गलती का एहसास हो रहा है वरन माफी मांगने के लिए गिरीया रहे हैं।  जरा याद कीजिए कल के उन पलों को जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की तो भारत में मौजूद पाकिस्तान प्रेमियों के दिल ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगे।पाक परस्तों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

जम्मू कश्मीर में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया। पाकिस्तान की जीत का जश्न तो कराची, रावलपिंडी, लाहौर या इस्लामाबाद में इतना नहीं हुआ होगा लेकिन कड़वा सच ये भी है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न भारत के जम्मू कश्मीर में श्रीनगर समेत देश के अलग अलग हिस्सों देखने को मिला। जिस समय भारत के करोड़ो लोग टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर अफसोस में थे उसी वक्त श्रीनगर में पाकिस्तान प्रेमी आतिशबाजी कर रहे थे।टीवी पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। जिस समय पूरे देश की एक जैसी खेल भावना का वक्त था। उस समय कुछ लोग भारत की हार पर खुश हो रहे थे, सड़कों पर उछल रहे थे,नाच रहे थे और कई घंटो तक पटाखे जला रहे थे।ये वही सोच है जिसके तहत भारत में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगते हैं। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के सिलसिले में दो मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के खिलाफ अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत दो मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यहां कर्ण नगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान श्रीनगर (एसकेआईएमएस) सौरा के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्ण नगर और सौरा पुलिस थानों में यूएपीए के तहत दो मामले दर्ज किए गए है। 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का घाटी में कई स्थानों पर जश्न मनाए जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यह मैच रविवार को दुबई में हुआ था। पाकिस्तान की जीत के बाद कई स्थानों पर पटाखे छोड़े गए थे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यूएपीए के तहत लगाए गए आरोपों को मानवीय आधार पर रद्द किए जाने का अनुरोध किया था।

संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुएहामी ने एक बयान में कहा कि छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत लगाए गए आरोप कड़ी सजा हैं, जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा और उन्हें और भी अलगाव में डालेगा। उन्होंने कहा कि हम उनके कृत्य को उचित नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इससे उनका करियर समाप्त हो जाएगा। इन आरोपों का छात्रों के शैक्षणिक जीवन एवं भावी करियर पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर कश्मीरी युवाओं के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए यहां कुछ छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने जैसे कदम उन युवाओं को और दूर कर देंगे। 

राजकीय मेडिकल कॉलेज व एसकेआईएमएस सौरा के छात्रावासों में रहने वाले मेडिकल छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को इसके बजाय यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए थी कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ अपनी पहचान क्यों जोड़ते हैं?

रविवार को हुए भारत पाकिस्तान मैच में भारत को हार का मलाल पूरे देश को है। वहीं उदयपुर के एक स्कूल की अध्यापिका भारत की हार पर जश्न मना रही थी। पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद मेडम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो के साथ व्हाट्सअप पर वी-वॉन और हम जीत गए जैसे स्टेटस अपलोड किए।विचार कर देखिए कि अगर किसी स्कूल की अध्यापिका ही खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का सपोर्ट करती दिखाई दे तो क्लास में बच्चों को क्या शिक्षा दे रही होगी।  राजस्थान के उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल की एक अध्यापिका ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत की हार होने पर वी-वॉन और हम जीत गए जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाएं। भारत के जिन स्कूलों में प्रार्थना में ही राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान से देशभक्ति की भावना जगाई जाती है, वहीं दूसरी ओर नीरजा मोदी स्कूल की टीचर खुलेआम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है।

इस स्टेट्स को जैसे ही एक अभिभावक ने देखा तो तुरंत मेडम से पूछ लिया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो क्या? इस पर मेडम ने भी जवाब में हां कहा। नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका द्वारा पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात ने पूरे उदयपुर को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जो अध्यापिका सोशल मीडिया पर खुलेआम पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात लिख सकती है, वो कहीं क्लास रूम में क्या शिक्षा दे रही होगी।

इस टीचर का कहना है कि तमामउसने सिर्फ मजाक में स्टेटस अपलोड करने की बात कही है। वैसे पाकिस्तान का समर्थन करना और बाद में उसपर प्रतिक्रिया देते हुए हामी भरना कोई मजाक नहीं हो सकता। इस विवाद के बाद स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका को नोकरी से बर्खास्त कर दिया है।

पता चला है कि कई राज्यों की सरकारों ने ऐसे छिपे अराजक व शरारती तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की पहल की है जिन्होंने ने पाक की जीत पर खुशी मनाते हुए पटाखे छुड़ाने की करतूत की। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान