गांवों के संपर्क मार्ग पर जलभराव होने के कारण 2 गांव में तनातनी

हरेंद्र चौधरी | Reporter
Updated: 01 Sep 2020 , 23:35:42 PM
  • Share With



पब्लिक एशिया 
करीब एक माह पूर्व से तीन गांवों के संपर्क मार्ग पर जलभराव होने के कारण 2 गांव में तनातनी चल रही थी जिसकी सोमवार को ग्रामीणों की पंचायत हुई लेकिन समाधान नहीं हो सका मामला क्षेत्रीय विधायक के दरबार पहुंचा तो ठेकेदार को समाधान करने की बात कही सोमवार को ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मकान के बाहर के चबूतरे तोड़ दिए जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों में रोष व्याप्त है
जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव में
 करीब 1 माह पूर्व से ग्राम जानी छोटा सिसोला  व भोला झाल के संपर्क मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ था पहले से ही लोग कोरोना के कहर से सहमे हुए हैं 

 संपर्क मार्ग को लेकर  करीब एक महा पूर्व से  2 गांव के बीच विवाद चल रहा था जिसकी पहले भी पंचायत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका जिसको लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों ने सोमवार को इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पंचायत की लेकिन समाधान ना हो सका तथा दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई जिसका मामला क्षेत्रीय विधायक के पास पहुंचा तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को अपने यहां बुलाया तथा तुरंत ही समस्या का समाधान करने की बात कही जिसको ठेकेदार ने विधायक को समझा कर रास्ते के बारे में बताइए सभी की बात सुनकर ग्रामीण ठेकेदार वहां से चल दिए तथा मौके पर जाकर ने ठेकेदार को वहां पर इंटरलॉकिंग ईंट  बिछाकर ग्रामीणों को समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया 

ग्रामीणों का आरोप है  ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा और अतिक्रमण कर रहे भौला गांव के सोनू विपिन मिंटू मास्टर बालचंद रामपाल हरिराम बिरजू अंकुर वह भोलाराम के चबूतरे तोड़ दिए हैं व दूसरे साइड के एक मकान का चबूतरा तोड़ा है  जिससे एक पक्ष के लोगों में   रोष व्याप्त है ग्राम महि ग्रामीणों की मौजूदगी में तोड़े गए  सिसौला गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा  रास्ता साफ होने पर खुशी जाहिर की




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान