गांव कारौर मे मोहित पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर हत्या करने का मामला

सुकरमपाल | पब्लिक एशिया
Updated: 19 Nov 2023 , 16:27:17 PM
  • Share With



रोहतक, सुकरमपाल 19 नवंबर : रोहतक पुलिस ने गाँव कारौर मे मोहित पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर हत्या करने की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर .... दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक सांपला श्री राकेश मलिक ने बताया कि दीवाली वाले दिन दिनांक 12.11.2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गॉव कारोर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने तुरंत मौक़े पर पहुँचकर जांच शुरु की। गोली लगने से मृत हुए युवक की पहचान मोहित पुत्र अजीत निवासी कारौर के रुप में हुई। मृतक युवक के पिता अजीत की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अजीत खेतीबाड़ी का काम करता है। अजित के पास दो बेटे हैं। दिनांक 12.11.2023 को दोपहर क़रीब 1 बजे मोहित बाइक से खेत में गया हुआ था। अजीत ने मोहित को घर के काम से वापिस घर बुला लिया। मोहित जब खेत से वापस आ रहा था तो वह गॉव में कुम्हारो वाली गली के पास पहुचा तो जतीन, कपिल, पुलकित व अन्य युवक अपने हाथों में हथियार लिए हुए आये। जतिन व उसके साथियों ने पीछे से मोहित पर अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी। मोहित अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो युवकों ने पीछा कर मोहित पर कई फ़ायर किए। अजित व अनिकेत मोहित को बचाने के लिए भागे तो युवकों ने उन पर भी फ़ायरिंग कर दी। मोहित के गिरने के बाद युवकों ने काफ़ी फ़ायर किए और मौक़े से फ़रार हो गए। गोली लगने के कारण मोहित की मौक़े पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री हिमांशु गर्ग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गॉव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा गॉव वासियो की सुरक्षा के लिए तुरंत प्रभाव से गॉव में पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की जांच के लिए सीआईए-1 व सीआईए-2 स्टाफ की अलग अलग टीमो का गठन किया गया। प्रभारी सीआईए स्टाफ-1 निरीक्षक कुलदीप सिंह को वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों के बारे में पुख्ता सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए स.उप.नि. विनोद दलाल, स.उप.नि. मंजीत व स.उप.नि. अमित के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया। दिनांक 18.11.2023 को सीआईए-1 स्टाफ़ की टीम ने छापेमारी करते हुए मोतिया खान, दिल्ली से वारदात में शामिल रहे आरोपी प्रशांत उर्फ अंशुल पुत्र देवेंद्र निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद व रोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रवेश निवासी गॉव टिटोली रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपने साथी जतिन व अन्य के साथ मिलकर मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या का कारण:- 
गॉव कारोर में कई सालों से छाजू गैंग व अनिल छिपी गैंग के बीच दुश्मनी चली आ रही है। दुश्मनी के कारण दोनों पक्षो के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। साल 2018 में अनिल छिपी गैंग द्वारा आनंद निवासी कारोर की हत्या की गई थी। उक्त हत्या में मोहित पुत्र अजित निवासी कारोर भी गिरफ्तार हुए था। मोहित पर आनंद की रैकी करने का आरोप था। जिसका बदल लेते हुए छाजू गैंग से जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जतिन का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जतिन के खिलाफ मार्च 2022 में थाना शिवाजी कालोनी रोहतक में स्नैचिंग व मारपीट के दो मामलें दर्ज है जिनमें जतिन गिरफ्तार हो चुका है। उक्त मामलें में गिरफ्तार होकर जतिन फरीदाबाद में बोस्टल जेल में रहा है। फरीदाबाद में बोस्टल जेल में जतिन की मुलाकात प्रशांत उर्फ अंशुल से हुई जो स्नैचिंग के एक मामलें में जेल में बन्द था। जतिन व प्रशांत उर्फ अंशुल ने जमानत पर आने के बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से एक-दुसरे से संपर्क किया। प्रशांत उर्फ अंशुल कई बार जतिन के पास घर पर मिलने आया तथा कई दिनों तक उसके घर पर भी रहा है।जतिन अपने पिता की हत्या होने के बाद कई सालों तक गांव टिटौली में अपने मामा के घर रहा है। जहां उसकी दोस्ती गांव टिटौली के रहने वाले रोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रवेश व साहिल पुत्र मुकेश व आकाश पुत्र नरेश के साथ हो गई। रोहित उर्फ मोटा का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है जो सन् 2021 में मारपीट के एक मामलें में गिरफ्तार हो चुका है। जो बाद में अदालत द्वारा बरी हो चुका है। जेल से जमानत पर आने के बाद जतिन ने अवैध हथियारों को बेचने का अवैध धंधा शुरू किया। जतिन ने अपने साथियों को भी इस अवैध धंधे में शामिल कर लिया। दिपावली से एक दिन पहले दिनांक 11.11.2023 को जतिन ने अपने साथियों को कारौर स्थित अपने घर बुला लिया तथा मोहित की हत्या करने की वारदात का प्लानिंग की। दिनांक 12.11.2023 को जतिन व उसके साथी सुबह से ही मोहित की तलाश में गांव में घूम रहे थे। दोपहर को जैसे ही मोहित मोटरसाईकिल पर दिखाई दिया तो जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपीः
1. प्रशांत उर्फ अंशुल पुत्र देवेंद्र निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद  2. रोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रवेश निवासी गॉव टिटोली रोहतक रजिस्ट्रड केसः अभियोग संख्या 352 दिनांक 12.11.2023,धारा148/149/302/307/379बी भा.द.स व शस्त्र अधिनियम थाना आईएमटी, रोहतक।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान