गाजियाबाद:मूसलाधार बारिश में शिप्रा सिटी के सोसाइटी के सामने की सड़क धंसी

प्रवीन कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Sep 2021 , 19:11:32 PM
  • Share With



गाजियाबाद। शनिवार सुबह से मूसलाधार बारिश होने की वजह से गाजियाबाद में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इस बीच कई जगह से ऐसी तस्वीरें आ रही है जहां पर गलियों सड़कों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगों के आवागमन में बहुत ही दिक्कतें आ रही है और एक तस्वीर गाजियाबाद के इंदिरापुरम शिप्रा सोसायटी के क्षेत्र से आई जहां पर मूसलाधार बारिश होने के कारण मुख्य सड़क का एक हिस्सा बारिश में बह गया जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को कोई क्षति न पहुंचे या दुर्घटना ना हो इस वजह से पुलिस ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर खतरे का जीवन लगा दिया है आपको बता दें जब यह सड़क धस गई उस दौरान उस सड़क पर आवागमन कम था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय पार्षद कपिल त्यागी ने बताया कि शुक्रवार शनिवार से हो रही तेज बारिश से इंदिरापुरम के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया है कमर तक पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है शिप्रा सोसाइटी के सामने वाली सड़क करीब 3 फुट तक धंस गई है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि इंदिरापुरम की को सोसाइटी की सड़कों पर बारिश का पानी भी नहीं खेल पाई और तिनके की तरह सड़कें पा बरसात के जलभराव से धस गई सड़क धंसने के मामले में शासन प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा नजर आ रहा है जिसका खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान