गाजियाबाद :इंदिरापुरम में मेदांता लैब का शुभारंभ, मुफ्त शिविर में 300 लोगों ने कराई जांच

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2024 , 18:08:35 PM
  • Share With



मेदांता लैब, इंदिरापुरम  में सांसद डॉ अनिल अग्रवाल और निगम पार्षद डॉ अनिल तोमर ने कराया  स्वास्थ्य जांच 

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड-2 के आशियाना ग्रीन मार्केट में आज मेदांता लैब का शुभारंभ हुआ। यह गाजियाबाद में मेदांता का पहला लैब है। इस अवसर पर मोदी जी के 'स्वस्थ भारत समृद्ध भारत' के तहत फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 300 से ज्यादा लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया, जिसमें ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पीएफटी आदि की रिपोर्ट भी दी गई। लैब के उदघाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल और निगम पार्षद डॉ अनिल तोमर ने भी हेल्थ चेकअप कराया। अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है यह लैब बेहतर काम करेगा और समय समय पर कैंप लगाकर इलाके के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएगा। 

इस मौके पर कुछ खास अतिथिगण भी लैब के उदघाटन अवसर पर पहुंचे जिनमें यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल, सेंट्रल दिल्ली के एडीएम अतुल पांडेय, गाजियाबाद के पूर्व भाजपा विधायक रूप चौधरी, एक्टिविस्ट डॉ. शान्त्वना श्रीकान्त, ज्ञानवापी याचिकाकर्ता पारुल खेरा, सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनि दुबे, टीवी पर्सनॉलिटी श्रीवर्धन त्रिवेदी, एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मेदांता के डॉक्टरों की टीम ने लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श भी दिया।

इस अवसर पर मेदांता लैब, इंदिरापुरम की संचालिका ममता श्रीवास्तव ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि गाजियाबाद में मेदांता का पहला लैब ओपन हुआ है। जो हर तरह की सुविधा से लैस है। मात्र एक काल पर  आपके घर पर हमारे लैब टेक्नीशियन चंद मिनट में सैंपल के लिए मौजूद होंगे। हमारा वादा है कि हम बेहतर से बेहतर सुविधा और  सेवा मुहैया कराएंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान