गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Oct 2020 , 13:11:45 PM
  • Share With



गाजियाबाद I दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन ने आपने 88 वा वायु सेना दिवस मनाते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा दिया I 


 हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर 88वा भारतीय वायु सेना दिवस मनाते हुए आकाशीय मिसाइल, ध्रुव हेलीकॉप्टर, मिराज 2000, जुगार, तेजस sukhoi-30, एमकेआई,  रोहिनी रडार सिस्टम, अपाचे हेलीकॉप्टर, और c-130 से दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा दियाI  ये करतब देख रहे लोगों के मुँह से अगर कोई शब्द निकला तो वो था वाह वाह क्या बात है I

इस मोके पर IAF चीफ एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने अपने संबोधन में कहा कि वह राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहते हैं कि भारतीय वायु सेना और विकसित होगी और देश के लिए हमेशा हितकारी साबित होगी I 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान