गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के एक और मामले की पुष्टि

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Jun 2021 , 18:01:14 PM
  • Share With



जामनगर, गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के एक और मामले की पुष्टि हुई है।
हालांकि इससे पहले वडोदरा और सूरत में मिले दो अन्य ऐसे मामलों की तरह ही इसकी पुष्टि ऐसे व्यक्ति में हुई है जो पहले ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीसरा मामले जामनगर की एक क़रीब 61 वर्षीय महिला का बताया गया है जिसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि 28 मई को हुई थी। शहर के गांधीनगर इलाक़े की निवासी इस महिला को इलाज के बाद दो जून को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी थी। उनके शरीर में पाए गए वाइरस की जांच में इसके डेल्टा प्लस वेरियंट होने की अब पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी प्रयोगशाला ने पुष्टि की है।
राहत की बात है की उक्त वृद्धा अब पूरी तरह स्वस्थ बतायी गयी हैं और उन्होंने कोरोना के टीके की एक डोज भी ले ली है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती तौर पर वृद्धा के सम्पर्क में आए लोगों और उनके घर के आसपास के लोगों पर भी नज़दीकी नज़र रख रखी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान