गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली में किया बाबा विश्वनाथ का बखान,मां काली के सामने झुकाया शीश

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Jan 2022 , 19:07:48 PM
  • Share With



बरेली।: नाथ नगरी बरेली में रोड शो की समाप्ति पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बाबा विश्वनाथ का भी खूब बखान किया। उन्होंने मां गंगा के जल की शुद्धता बताई। इसके साथ ही रोड शो के रास्ते में काली मंदिर के सामने शीश भी झुकाया। भक्तों ने उन्हें चुनरी भी पहनाई। रोड शो जब श्यामगंज से निकलकर कालीबाड़ी की ओर निकला तो शंख ध्वनि गूंज उठी। रास्ते में भस्म आरती का भी गान किया गया।कालीबाड़ी में काली मंदिर के सामने पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मां काली का मंदिर होने के बारे में गृह मंत्री को बताया तो उन्होंने श्रद्धा से शीश झुकाकर मां काली को नमन किया।

तभी मंदिर के लोगों ने रथ पर सवार गृह मंत्री के पास माता के दरबार की चुनरी भेंट की, जिसे अमित शाह ने पहन लिया। इसके बाद पटेल चौक पर जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह नाथ नगरी में होने का एहसास नहीं भूले। उन्होंने नाथ नगरी को बाबा विश्वनाथ की नगरी से जोड़ते हुए वहां के विकास की बात कही।बोले, पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाने वालों को पुराना स्वरूप ही दिखता था। मोदी ने विश्वनाथ कारीडोर बनाकर बाबा का पूरा दरबार सजा दिया। उन्होंने बरेली वासियों से कहा, जब भी काशी विश्वनाथ जाएं तो बाबा के दरबार में मां गंगा का शुद्ध जल लेकर अभिषेक जरूर करें। बोले, मोदी जी के राज में मां गंगा का जल इतना शुद्ध है कि उसे आचमन के साथ ही बाबा का अभिषेक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के रास्ते से बाहर निकलकर अब धर्म के रास्ते पर चल रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान