गेट की चपेट में बालक की मौत,2 बच्चे घायल

मनोज सिंहल | पब्लिक एशिया
Updated: 19 Jan 2022 , 15:40:24 PM
  • Share With




बुलंदशहर/ स्याना। बुधवार को स्याना तहसील क्षेत्र के ग्राम वैरा फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। वेल्डिंग टूट जाने के चलते लोहे का भारी-भरकम गेट 3 बच्चों पर गिर पड़ा। गेट की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बालक की करुण मृत्यु हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वैरा फिरोजपुर निवासी गौरव के पिता ने गांव के सुविश त्यागी का खेत लगान पर लिया हुआ है। खेत की चाहरदीवारी कर गेट लगाया हुआ है। बुधवार की दोपहर गौरव का पुत्र लविश (5) उसकी बेटी चंचल (3) भांजा क्रश (10) उक्त गेट के पास खेल रहे थे। पिलर से गेट का वेल्डिंग टूट जाने के चलते अचानक गेट गिर गया, जिसकी चपेट में आकर लविश की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि चंचल व कृष भी घायल हो गए। गौरव व अन्य ग्रामीण लविश को लेकर स्याना स्थित सरकारी अस्पताल पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत लविश की मृत्यु की पुष्टि कर दी।

हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका-मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी ने हादसे की जानकारी ली। गौरव ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के लिए कहते हुए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की मांग की।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान