गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर पहुंचे

PAM | Public asia
Updated: 14 Jul 2022 , 19:50:13 PM
  • Share With



सिंगापुर । श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे। इससे पहले राजपक्षे बुधवार को कोलंबो से श्रीलंका वायु सेना के जेट विमान से पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ मालदीव के लिए उड़ान भरी थी , जहां से आज दोपहर वे सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे।मालदीव रक्षा बल के विशेष बलों द्वारा राष्ट्रपति को विमान तक ले जाया गया था।

श्रीलंका के अगले प्रधानमंत्री का नाम शुक्रवार को

 श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा शुक्रवार को की जायेगी। सांसद हर्षा डी सिल्वा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।कोलंबो के सांसद ने ट्वीट किया कि  विक्रमसिंघे द्वारा संसद अध्यक्ष से प्रधानमंत्री के लिए सर्वसम्मति से एक नाम प्रस्तावित करने के अनुरोध के जवाब में विपक्षी दल आज विभिन्न दलों और समूहों के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कल सुबह 10 बजे तक अध्यक्ष को नाम बतायेंगे।

राजपक्षे त्यागपत्र में देरी से श्रीलंका में आपातकाल जैसे हालात

 श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा गुरुवार को भी नही आने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और देशभर में सत्ता के खिलाफ जारी जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के कारण आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गये हैं। देश में लगातार बिगड़ते हालात के बीच अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने कानूनी सलाह पर विचार कर रहे है कि क्या बिना त्यागपत्र के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के पद को रिक्त कराया जा सकता है।

महानायके थेरास ने अध्यक्ष को तत्काल समन भेजकर संसद बुलाने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजी विमान से गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर के लिए मालदीव के लिए निकल चुके है। कुछ का कहना है कि एक दिन बाद उनका आखिरी गतंव्य संयुक्त अरब अमीरात हो सकता है। राजपक्षे वायुसेना के विमान से मालदीव गये है।

श्रीलंका में एक प्रदर्शनकारी की मौत

 श्रीलंका में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट और अधिकारियों ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़े , जिससे एक 26 वर्षीय युवक की सांस लेने में हुई कठिनाई के कारण उसकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बुधवार अल सुबह देश छोड़ने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया।  विक्रमसिंघे ने कोलंबो सहित पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर सुरक्षा बलों को उपद्रवियों से निपटने का आदेश दिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान