गौकश बदमाशों से स्वाट टीम ककोड़ चोला पुलिस की मुठभेड़

मनोज सिंहल | पब्लिक एशिया
Updated: 02 Apr 2024 , 13:46:53 PM
  • Share With



स्याना/बुलंदशहर। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 2 अप्रैल को स्वाट टीम व थाना ककोड़ पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर लड़ूकी बंबा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। उसी समय 2 संदिग्ध कारें आती हुई दिखाई दीं। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके, बल्कि और तेजी से भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर शेवरलेट कार को रोक लिया गया। कार सवार बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीमों द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश यामीन, जुनैद, युनुस, शोएब गोली लगने से घायल हो गए।
जिनको शेवरलेट कार में सवार उनके 1 अन्य साथी शाहआलम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया व संदिग्ध स्विफ्ट कार पर सवार अन्य बदमाशों के सम्बन्ध में थाना चोला पुलिस को आरटी सेट द्वारा सूचना दी गई। जिस पर थाना चोला पुलिस फतेहपुर जादौन के पास बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ ही देर बाद पुल की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी।  पुलिस द्वारा उसे रूकने का इशारा किया गया तो कार सवार बदमाश ने कार को बाग की तरफ तेजी से मोड़ दिया, जिससे कार पेड़ से टकरा गई। बदमाशों द्वारा पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश इरशाद व कृष्णगिरी गोली लगने से घायल हो गए, जिनको उनके अन्य 2 साथी जावेद व सुहेल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर, ककोड़ (घायलावस्था), जुनैद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पूर्वा फैय्याज अली देहली गेट, मेरठ (घायलावस्था), युनुस उर्फ बौना पुत्र शाहबुद्दीन कुरेशी निवासी ग्राम हर्रा, सरूरपुर खुर्द, मेरठ (घायलावस्था), शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी जलीकोठी कोठिया दानश वाली गली, देहली गेट, मेरठ (घायलावस्था), इरशाद पुत्र साबुद्दीन निवासी हर्रा, सरूरपुर, मेरठ (घायलावस्था), कृष्णगिरी पुत्र लेखराज गिरी निवासी शादनगर, जानी, मेरठ (घायलावस्था), शाहआलम पुत्र छोटे खाँ निवासी जलखा, निवाड़ी, गाजियाबाद, जावेद पुत्र अय्यूब निवासी गली नं 7, प्रो-फैयाज अली, घंटाघर, देहली गेट, मेरठ तथा सोहेल पुत्र इलियास निवासी ईदगाह बस्ती, फिरदौज मस्जिद के पास, मुरादनगर, गाजियाबाद के रुप में हुई है।
एएसपी (क्राइम) डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व 2 कार बरामद हुई हैं। एएसपी डाॅ आर के मिश्र ने बताया कि विगत 22/23 की रात्रि में थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत सिकन्द्राबाद रोड स्थित वैर के जंगल में सागर सिटी के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंश का वध करके मांस ले जाने व अवशेष खेत में फेंक जाने के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पर मुअसं 104/24 धारा 3/8 गौवध अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। मिश्र ने बरामदगी के विषय में जानकारी दी कि अभियुक्तों से 6 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 8 जिंदा, 6 खोखा व मिस कारतूस, 1 शेवरलेट कार, 1 स्विफ्ट कार,1 चाकू, पशु काटने के औजार, रस्सा, सिरिन्ज एवं दवाई बरामद हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ व चोला पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। अभियुक्त यामीन के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध थाना ककोड़, थाना कासना व थाना नौचंदी मेरठ पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त जुनैद के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध थाना देहली गेट, सदर बाजार मेरठ पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त युनुस उर्फ बौना के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध थाना निवाड़ी थाना भोजपुर, खरखौदा तथा थाना कविनगर पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध जनपद मेरठ के थाना जानी, रोहटा, सदर बाजार, कंकरखेड़ा, देहली गेट व थाना नौचंदी पर 13 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त इरशाद के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध थाना सरूरपुर, निवाड़ी, भोजपुर, ककोड़ व थाना चोला पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त कृष्णगिरी के आपराधिक इतिहास के अनुसार उसके विरुद्ध थाना निवाड़ी, भोजपुर, ककोड़ व थाना चोला पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। 
अभियुक्त जावेद व सोहेल के आपराधिक इतिहास के अनुसार उनके विरुद्ध थाना ककोड़ व थाना चोला पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम में निरीक्षक मोहम्मद असलम (प्रभारी स्वाट), उपनिरीक्षक शिवम तोमर, हैड कांस्टेबल मनोज दीक्षित,अशोक यादव, कपिल नैन, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी, मोहम्मद आरिफ, अशोक चौधरी, कांस्टेबल सचिन चौहान, नरेंद्र कुमार व रोहित कुमार सम्मिलित रहे। गिरफ्तार करने वाली थाना ककोड़ पुलिस टीम में सतेन्द्र कुमार (थाना प्रभारी ककोड़), उपनिरीक्षक नितीश भारद्वाज, रामवीर सिंह, अभ्येन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्री ओम, अरूण कुमार,राहुल सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली थाना चोला की पुलिस टीम में अजीत सिंह (थाना प्रभारी चोला), वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, हैड कांस्टेबल जुगल किशोर, चन्द्रवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, आकाश कुमार शामिल रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान