ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, ज़िम्मेदार कौन

विशाल शर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Sep 2021 , 22:58:54 PM
  • Share With



गंगेश्वरी | ग्रामीण इलाकों तथा होटलों, ढाबों पर अवैध रूप से देशी–अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। ढाबों व होटलों से लेकर गांव में किराना दुकानों पर खुले आम शराब ग्राहकों को परोसी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में शराब बेचने के लिए लोग तैनात है, वह अपने घरों से शराब की बिक्री करते है।सूत्रों की माने तो यहां शराब कहीं और से नहीं बल्कि सरकारी लाइसेंसी दुकानों से ही भेजी जाती है। ठेकेदारों के कर्मचारी बिना नंबर की मोटर साइकिलों एवं चार पहिया गाड़ी से शराब की पेटियां कपड़ों से ढंककर दिनभर सप्लाई करते है। अवैध शराब विक्रेता द्वारा फोन करते ही चंद मिनटों में शराब की पेटियों उन तक पहुंचा दी जाती है।

इस अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस व आबकारी विभाग को है इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। सूत्रों पर भरोसा करें तो इन विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह कार्य बेधड़क चल रहा है। शादी समारोह के दौरान शराब विक्रेता संपर्क करके शराब उपलब्ध कराते है। इन दिनाें क्षेत्र में घटिया और नकली शराब की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है। यहां तक की अवैध व नकली शराब की रोकथाम के लिए महिलाओं व ग्रामीणों को प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होना पड़ता है।


इनका कहना है-

हम लगातार अवैध तरीके से शराब के धंधा करने वालों पर कार्रवाई कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। हमारे थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब का कोई व्यापार नहीं होने देंगे।

  जयवीर सिंह

थाना प्रभारी आदमपुर


मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है, क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। मैं तत्काल अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई कराता हूं।

    अनुराग मिश्र

 जिला आबकारी अधिकारी





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान