चुनावी दौर में सियासी हस्तियों के लिए बंद रहेंगे दारुल उलूम के दरवाजे

प्रशांत त्यागी | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 19:32:59 PM
  • Share With



दारुल उलूम के मोहतमिम नौमानी ने अपना पुराना रुख किया स्पष्ट
-ओवैसी को दारुल उलूम में आने की नहीं दी गई थी इजाजत
प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता  चुनावी दौर में दारुल उलूम के दरवाजे सियासी हस्तियों के लिए बंद रहेंगे। दारुल उलूम के मोहतमिम ने अपना पुराना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि यूं तो दारुल उलूम के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले रहते है लेकिन चुनावी समय में दारुल उलूम में आने वाले सियासतदानों से दारुल उलूम के जिम्मेदार मुलाकात नहीं करेंगे।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 31 अक्टूबर को सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था। बताया जाता है कि ओवैसी दारुल उलूम आना चाहते थे। लेकिन उन्हें संस्था में आने की इजाजत नहीं दी गई। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से इंटरनेट मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इसी बहस के बीच दारुल उकूम के मोहतमिम ने संस्था का रुख स्पष्ट किया है। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं और चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के नेता आसपास के इलाकों में आने जाने लगे हैं। ऐसे समय में संस्था में नेताओं का स्वागत नहीं किया जाता है। चुनाव के दौरान दारुल उलूम देवबंद के पदाधिकारी राजनैतिक नेताओं से नहीं मिलते हैं। नौमानी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के दारुल उलूम आने और मजार-ए-कासमी में फातिहा पढऩे के संबंध में कुछ लोग उनसे बात करने आए थे। जिनके सामने संस्था का रुख स्पष्ट कर दिया गया था। बता दिया गया था कि यहां किसी के लिए कोई पाबंदी नहीं है लेकिन संस्था के जिम्मेदार चुनाव के दौरान नेताओं से नहीं मिलते है।
----
चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला
चुनावी दौर शुरू होते ही मुस्लिमों के मुख्य केंद्र और इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में राजनैतिक हस्तियां दस्तक देना शुरू कर देती है। दारुल उलूम हमेशा कहता आया है कि यह एक शिक्षण संस्था है जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। दारुल उलूम का सियासत से नाम न जुड़े और किसी सियासी हस्ती को चुनावी लाभ न हो, इसलिए चुनावी दौर में दारुल उलूम देवबंद में नेताओं की आमद पर पाबंदी लगा दी जाती है। पूर्व में भी ऐसा होता रहा है।

----





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान