छलांग के मुख्य अभिनेता राजकुमार राव ने पीटी शिक्षक के महत्व को किया हाईलाइट

सोहेल अमरोहा | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Nov 2020 , 23:23:23 PM
  • Share With



नई दिल्ली : फ़िल्म 'छलांग इस सप्ताह के अंत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उत्साह अपने चरम पर है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से रिलीज़ की जाएगी और फ़िल्म के ट्रेलर ने पहले से ही बचपन की यादों को ताजा कर दिया है। ऐसे में, लीड एक्टर राजकुमार राव ने स्कूल में एक पीटी टीचर की अहमियत को हाईलाइट किया है और साथ ही साझा किया है कि कैसे फिसिकल फ़िटनेस पर ध्यान न देना शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। अभिनेता ने साझा किया,"पीटी शिक्षक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वे हमारी शारीरिक फिटनेस के महत्व की नींव रखते हैं और कुछ लोग इसे गंभीरता से लेते हैं और कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं।"

आगे यह कहते हुए कि फिटनेस पर ध्यान न देना कैसे लंबे समय में शारीरिक समस्याएं पैदा कर सकती हैं, अभिनेता कहते है,"जो लोग नहीं करते हैं, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है और उन्हें अपने फिटनेस स्तर का ध्यान रखना पड़ता है। यह बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, लोगों को हमारी करिकुलम स्टडीज़ में फिसिकल एजुकेशन के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि यह निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही, कुछ प्रकार की शारीरिक गतिविधि है अहम भूमिका निभाती है। " "छलांग" एक उत्तरी भारत के एक अर्ध-सरकारी वित्त पोषित स्कूल से पीटी मास्टर की एक प्रफुल्लित लेकिन प्रेरणादायी कहानी है। भारत के छोटे शहरों के अधिकांश रूढ़िवादी पीटी शिक्षकों की तरह, वह अपनी नौकरी को गंभीरता से नहीं लेता है और महत्वाकांक्षा की कमी है।

जब नीलिमा उर्फ "नीलू" कंप्यूटर शिक्षक के रूप में स्कूल से जुड़ती हैं, तो मोंटू के जीवन को एक उद्देश्य मिल जाता है। मोंटू उनकी तरफ आकर्षित महसूस करता है और उसका ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने और दोस्ती पाने के लिए, मोंटू ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन अधिकांश प्रेम कहानियों में एक बाधा होती है और मोंटू की सबसे बड़ी चुनौती नए पीटी शिक्षक आकाश सिंह के रूप में आती है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, फिल्म लव फिल्म्स प्रोडक्शन की है जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरत के साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

[17:54, 09/11/2020] सोहेल अमरोहा: ग़ाज़ियाबाद में बेख़ौफ़ बदमाश,बेबस पुलिस,ज्वेलर के यहाँ दिन-दहाड़े की लूट

देश की राजधानी से सटे ग़ाज़ियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलन्दी पर हैं। बदमाशों के बुलन्द हौंसलों के सामने जनपद पुलिस बेदम और बेबस नज़र आ रही है। पुलिस की निष्क्रियता से बदमाश दिन दहाड़े वारदात करने से भी नही चूक रहे हैं।

ग़ाज़ियाबाद घन्टाघर कोतवाली पुलिस कुछ दिनों पहले किराना मंडी में हुई लूट का खुलासा कर भी नही पायी थी कि बदमाशों ने शहर के सबसे वयस्त बाजार चौपला मन्दिर में दिन दहाड़े ज्वेलर के यहाँ लूट को वारदात को अंजाम दे दिया।

घन्टाघर चौपला मन्दिर ग़ाज़ियाबाद के सबसे व्यस्त बाज़ारों में से एक माना जाता है। यह बेहद भीड़-भाड़ वाला इलाका है। बाजार में राधा-कृष्णा ज्वैलर्स नाम से शोरूम है। सोमवार दोपहर एक बदमाश ग्राहक बनकर अंदर आया। बदमाश ने पहले कुर्सी पर रखे 50 हजार रुपये उठाए और फिर  बंदूक की नोक पर वहाँ से आसानी से फरार हो गया।

शहर के सबसे व्यस्तम बाजार में हुई लूट से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने लूट की घटना पर लीपापोती करने का प्रयास करते हुये बताया कि एक बदमाश रूपये उठाकर भाग गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर बन्दूक की नोक पर लूट की वारदात सामने आई।

शहर के व्यस्तम बाजार में हुई लूट की घटना से व्यपारियों में रोष है। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। कुछ दिन पहले भी बदमाशों ने किराना मंडी में दुकान खोल रहे व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों का खुलासा भी नगर कोतवाली पुलिस अभी तक नही कर सकी है।

हालाँकि पुलिस हर बार की तरह वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा करते हुये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके घटना की जाँच में जुट गई है।\





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान