जनरल वी के सिंह ने पोलैंड में भारतीय छात्रों से की मुलाकात

Swati Verma | Public Asia
Updated: 01 Mar 2022 , 21:08:15 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,।केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह पोलैंड में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान के समन्वय के लिए पोलैंड पहुंच कर वहां एक गुरुद्वारे में टिके 80 बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया। जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने बताया कि यूक्रेन से करीब 500 भारतीय विद्यार्थी यूक्रेन से सीमा पार कर पोलैंड आ चुके हैं। उनमें से 200 बच्चे अगली विशेष उड़ान से भारत वापस जाने की तैयारी में हैं, जो पोलैंड में आने वाला है।उन्होंने कहा,“ हमने यूक्रेन संकट में फंसे बच्चों को कहा है कि वे अपने दोस्तों के नंबर पर अपनी स्थिति की जानकारी दें, ताकि वे हमें उनकी स्थिति की जानकारी मिल सके कि उन्हें कहां से निकाला जाना है।”

उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे अपने संबंधियों के पास यूरोप में रहना चाहते हैं। पोलैंड पहुंच जाने के बाद वह सुरक्षित हैं।जनरल सिंह ने बच्चों के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पूरी तरह इस काम में जुटी है कि यूक्रेन में फंसे हर बच्चे को सुरक्षित निकाला जाए। ”

सरकार यूक्रेन में फंसे करीब 18 हजार भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है, जिसके तहत एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्स्प्रेस, इंडिगों के विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच रहे भारतीयों को वापस ला रहे हैं।प्रधानमंत्री ने वायुसेना को भी इस अभियान में जोड़े जाने के निर्देश दिए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान