जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से लागू करें : शाह

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 28 Dec 2022 , 23:12:06 PM
  • Share With



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश दिया है।
शाह ने बुधवार को यहां जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और विकास पहलुओं पर समीक्षा बैठक मैं यह बात कही। उन्होंने सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से सम्बंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि आतंकवादी-अलगाववादी अभियान को सहायता, बढ़ावा देने और बनाए रखने वाले तत्वों तथा आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट किया जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों की सो फ़ीसदी संतुष्टि के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और समाज के हर वर्ग तक विकास के लाभों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), रॉ प्रमुख और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने भाग लिया।
शाह ने एक अन्य बैठक में लेह और लद्दाख में सुरक्षा की स्थिति तथा विकास परियोजना की भी समीक्षा की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान