जम्मू के बेलीचरण इलाके में दिखे संदिग्ध, पुलिस और सेना ने शुरू किया तलाश अभियान

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 17:51:52 PM
  • Share With



जम्मू, ई जम्मू पुलिस ने ‘संदिग्ध लोगों’ की आवाजाही के बारे में सूचना मिलने पर शहर के बाहरी इलाके बेलीचरण में सेना के साथ तलाश अभियान शुरू किया है, जहां लगभग एक हफ्ते पूर्व वायु सेना स्टेशन जम्मू पर दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे।
पुलिस सूत्रों ने कहा, “जम्मू के बेलीचरण इलाके में ‘संदिग्ध लोगों’ की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की टीमों ने तलाश अभियान शुरू किया।” उन्होंने कहा कि पुलिस को दो संदिग्धों की तस्वीर भी मिली है और उसके आधार पर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया गया है। बेलीचरण इलाका जम्मू वायु सेना स्टेशन से कुछ किलोमीटर कर दूरी पर है। इसी इलाके में एक और सैन्य स्टेशन भी है। इलाके में ड्रोन हमले के बाद वायु सेना स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों में कई स्तर की चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा, “पुलिस की खुफिया शाखा ने उस इलाके में ‘संदिग्धों’ को देखने का दावा किया जिसके बाद तलाश अभियान चलाया गया है।”
पुलिस हालांकि बेलीचरण से सतावरी इलाके तक अस्थाई जांच चौकी स्थपित कर आने जाने वाले राहगीरों और वाहनों की सघन जांच कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान