जम्मू वायु सेना स्टेशन पहुंची स्पेशल सेल तथा एनएसजी की टीम

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 19:46:27 PM
  • Share With



जम्मू,  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीमें ड्रोन हमले की जांच के लिए मंगलवार अपराह्न जम्मू वायु सेना स्टेशन पहुंचीं।
सूत्रों ने कहा, “दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनएसजी की टीम वायु सेना स्टेशन पहुंच गयी है।”इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ड्रोन हमले से संबंधित जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपे जाने के बाद इस मामले की जांच का जिम्मा एनएसजी को सौंप दिया था।
सूत्रों ने कहा, “एनआईए ने आधिकारिक तौर पर इस मामले की जांच शुरू करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ”
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के अड्डे पर ड्रोन से हुए हमले में दो सैनिक जख्मी हुए थे। वायु सेना शिविर में तड़के एक बजकर 40 मिनट पर छह मिनट के अंतर दो विस्फोट हुए थे।
प्रारंभिक जांच में इस हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के संगठन का हाथ होने की जानकारी मिली है। सूत्रों ने कहा, “विस्फोट वाले स्थल से कुछ अवशेषों को एकत्र कर जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान