जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को भोजन के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया

Dr. Ashok Kumar | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 17:06:28 PM
  • Share With



विभिन्न आवश्यक सामग्री के साथ साथ फेस मास्क सेनिटिज़ेर आदि वितरित किए
कुरुक्षेत्र. हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को भोजन वितरित करने के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए नियमित जागरूक किया जा रहा है. इस कड़ी में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जाकर उन्हें बार बार हाथ धोने के लिए साबुन, दांत स्वच्छता के लिए ब्रश, पेस्ट और देह की पुष्टि के लिए शरबत की एक एक बोतले, फसे मास्क और सेनिटिज़ेर देकर जागरूक कर रही है. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक के संस्थापक, प्रेरणास्त्रोत, मार्गदर्शक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व और दिशानिर्देशों से ही भोजन के साथ साथ समय समय पर नियमित रूप से अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही हैं. इस माह के प्रत्येक दिन ईंट भट्ठे, झुग्गी झोपड़ी और अन्य स्थानों पर जाकर कोरोना पर विजय पाने के साथ साथ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ये सामग्री वितरित की जा रही है. डॉ. वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक दिव्यांग, अनाथ और वृद्ध लोगों को भी नियमित भोजन वितरित कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति, दिव्यांग और अनाथ रोटी बैंक से भोजन ले सकता है और अति जरूरतमंद परिवार सूखा राशन भी ले सकता है. इसके लिए मोबाइल संख्या 9053115315 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद, अंकेक्षक नरेश सैनी, पंकज ठकराल उपस्थित रहे.





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान