जलवायु संकट से निपटने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका:पेट्रिशिया ए.लसिना

प्रदीप श्रोत्रिय | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 12 Jun 2022 , 17:18:32 PM
  • Share With



नई दिल्ली Iअमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए. लसीना ने वैश्विक स्तर पर जलवायु संकट से निपटने में भारत को महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में माना है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भारत और अमेरिका दोनों संयुक्त रूप से इस गंभीर मुद्दे पर वैश्विक जागरूकता को बढ़ाने के लिए बहुत सहयोग कर सकते हैं। वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को शुद्ध बनाने, साफ व स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने तथा जलवायु परिवर्तन से होने वाले लाभ और हानि के प्रति जागरूकता फैलाने, स्वच्छ जल ,पेयजल उपलब्ध कराने आदि के लिए इस प्रकार की कार्यशाला का विशेष महत्व होता है।

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका स्टेट डिपार्टमेंट और एसीआईआर की संयुक्त साझेदारी में दिल्ली में एक स्टार्टअप कान्वेंट इन क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम की प्रोग्राम मैनेजर मलिका तनेजा ने बताया कि दिल्ली में संपन्न दो दिवसीय कार्यशाला में 25 स्टार्टअप संस्था को को आमंत्रित किया गया। जिसमें प्रौद्योगिकी का उद्देश्य कचरे को कम करके या अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालना है। भारतीय और अमेरिकी विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में तकनीकी विवरण लिखना, बौद्धिक संपदा को समझना और निवेशकों को पिचिंग जैसे सत्र में पढ़ाना आदि कार्यक्रम संपन्न किए गए। कार्यशाला में भाग लेने वाले उद्यमियों को स्थिरता क्षेत्र में अग्रणी निवेशकों जलवायु कार्रवाई का समर्थन करने वाले सरकारी संगठनों जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने वाले स्टार्टअप का समर्थन करने वाली प्रमुख अमेरिकी और भारत की कंपनियों आदि के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस कार्यशाला में पैनल चर्चा, प्रश्नोत्तर आदि सत्रों के माध्यम से सफल ग्रीन स्टार्टअप को सुनने और बातचीत करने का मौका उपलब्ध कराया गया। इस कार्यशाला मे अमेरिका दूतावास नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रूप में पेट्रिशिया ए. लसीना चार्ज डी अफेयर्स ने कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया की संयुक्त राज्य अमेरिका जलवायु संकट से निपटने और इस गंभीर रूप से महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत के साथ और अधिक सहयोग की आशा करता है।

इस कार्यशाला में भारत की अग्रणी कंसलटेंसी केपीएमजी ने कार्यशाला के लिए आउटरीच पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका निभाई। विश्व पर्यावरण दिवस के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए  इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में एसीआईआर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इरिक एजुले ने विस्तारपूर्वक उद्यमियों को स्टार्टअप कार्यक्रम की विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई । कार्यशाला में सरदार स्वर्णदीप सिंह वह सौरभ जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान