जल निकासी ना होने के कारण घर के अंदर जलमग्न

अवनीश श्रीवास्तव | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Sep 2021 , 16:18:07 PM
  • Share With



48 घंटे की रिमझिम बारिश एक गरीब आशियाना हुआ तालाब

फतेहपुर-/बहुआ ब्लॉक के सुकेती गांव के उमेश गुप्ता पुत्र स्व०शिवचंद्र गुप्ता जो किमजदूरी करके घर का भरण पोषण करते है जो कि जोरदार बारिश का कहर बारिश के  पानी का निकास न होने के कारण घर में भरा हुआ है पानी जिससे राशन व गृहस्थी खराब हो गई और कच्चा मकान है जिसमे पन्नी डालकर बारिश के पानी से मकान की  बचत कर रहे लेकिन आज की बारिश में इनके घर मे पानी भर ही गया जिससे घर का सामान कपड़े राशन आदि सब भीग गया मजदूर गरीब परिवार के पास अब खाने के लिए भी कुछ नही बचा कोई भी सरकारी मदद इनको नही मिली है।

अगर रास्ता बना होता तो पानी निकल जाता तो शायद इस गरीब का आशियाना बच जाता लेकिन इस जल निकासी पर ग्राम प्रधान की नजर न  पड जाने के कारण आज इस गरीब आशियाने के घर में खाने तक को नहीं बचा लेकिन अब ग्राम प्रधान मौके में पहुंचकर देखा और जल निकासी की सुविधा कराने का आश्वासन दिया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान