जल बोर्ड,एनबीसीसी के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Swati Verma | Public asia
Updated: 09 Jul 2022 , 21:10:05 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली जल बोर्ड और एनबीसीसी के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें जल बोर्ड के तत्कालीन मुख्य अभियंता और एनबीसीसी के महाप्रबंधक भी शामिल हैं।

सीबीआई ने शनिवार को कहा कि दिल्ली और एनसीआर में आरोपी के परिसरों में दस स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए। सीबीआई ने दावा किया कि एनबीसीसी के तत्कालीन महाप्रबंधक के आवास से डेढ़ करोड़ रुपये नकद, एक करोड़ 20 लाख रुपये के आभूषण, 69 लाख रुपये की सावधि जमा और विभिन्न संपत्ति के कागजात मिले हैं।

तत्कालीन मुख्य अभियंता (डब्ल्यूडब्ल्यू), तत्कालीन एसई (डब्ल्यूडब्ल्यू) -II, तत्कालीन कार्यकारी अभियंता (ई एंड एम), तत्कालीन सहायक अभियंता (ई एंड एम) और फिर एएओ, डीजेबी के सभी अधिकारियों सहित महाप्रबंधक और फिर परियोजना से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि एनबीसीसी लिमिटेड और एक निजी कंपनी दोनों के कार्यकारी, विद्युत चुम्बकीय प्रवाह मीटर की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (एसआईटीसी) प्राप्त करने के लिए लिए एक निजी कंपनी का कथित रूप से पक्ष लेने के लिये यह मामला दर्ज किया गया।

इससे पूर्व प्रारंभिक जांच मे पाया गया था कि आरोपियों ने एक निजी कम्पनी को फायदा पंहुचाने के लिए षडयंत्र रचा और एक अयोग्य कम्पनी को कथित रुप से योग्य घोषित कर दिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान