जाखम एवं गागरी सिंचाई परियोजना के लिए 22 करोड़ 80 लाख रूपए मंजूर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jul 2021 , 17:46:41 PM
  • Share With



जयपुर,   राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेे प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र की जाखम वृहद सिंचाई परियोजना तथा गागरी लघु सिंचाई परियोजना में नहरी तंत्र की मरम्मत तथा जीर्णाेद्धार से जुड़े तीन कार्यों के लिए 22 करोड़ 80 लाख रूपए मंजूर किए हैं।

  गहलोत ने जाखम वृहद सिंचाई परियोजना की दायीं मुख्य नहर, तीन वितरिकाओं तथा 23 माइनरों की मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्यों के लिए 11 करोड़ 40 लाख रूपए तथा दायीं एवं बायीं मुख्य नहर पर 14 एक्वाडक्ट की मरम्मत के लिए सात करोड़ 28 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। इसी के साथ उन्होेंने गागरी बांध एवं इसके नहरी तंत्र की मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य के लिए चार करोड़ 12 लाख रूपए की भी मंजूरी दी है।

  गहलोत के इस निर्णय से इन बांधों एवं नहरी तंत्र से व्यर्थ बहकर जाने वाले जल के रिसाव को रोकने में मदद मिलेगी और सिंचाई कार्यो के लिए इस जल का उपयोग हो सकेगा। साथ ही क्षतिग्रस्त नहरी तंत्र एवं एक्वाडक्टों का भी सुदृढ़ीकरण हो सकेगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान