जानिये क्यों पहुंचा बॉलीवुड न्यूज चैनलों के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट

Swati Verma | Public Asia Bureau
Updated: 12 Oct 2020 , 18:58:14 PM
  • Share With



बॉलीवुड से जुड़े कई एसोसिएशन और लगभग 35 फिल्‍म निर्माताओं ने देश के दो चैनलों के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट के दरवाजे में गुहार लगाई है। इन पर आरोप है की इन्होने गलत तरीके से क्राइम रिपोर्टिंग की है। जानकारी के लिए बता दे की रिपब्‍लिक टीवी और आर भारत के सीइओ अर्नब गोस्‍वामी भी कटघरे में हैं। बॉलीवुड एसोसिएशन ने इसके खिलाफ न्‍याय माँगा है।अर्नब गोस्‍वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नवीका कुमार सहित कई लोग पर आरोप लगे हैं इनलोगो ने अमर्यादित तरीके से खबरों को प्रस्‍तुत किया है जिससे बॉलीवुड की गरिमा को ठेस पहुंचती है। जानकारी के अनुसार क्राइम रिपोर्टिग के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मुख्य न्यायमूर्ति ने याचिकाकर्ता से कहा है कि अगली सुनवाई पर वह बताएं कि मीडिया के लिए किस तरह के नियम-कानून बनाया जाएं। अब इसकी अगली सुनवाई 27 नवंबर को ऐलान की गई है.




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान