जावडेकर सुरजेवाला और हरसिमरत कोरोना संक्रमित

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Apr 2021 , 23:00:54 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,/सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।

जावडेकर ने टि्वटर पर कहा, “ मैं कोरोना से संक्रमित हो गया हूँ, दो-तीन दिनाें में मेरे संपर्क में आये लोग कृपया अपनी जांच करा लें।”

 सुरजेवाला ने कहा, “ मैं आज सुबह काेरोना से संक्रमित पाया गया हूं, पिछले पांच दिनों में मेरे संपर्क में आये लोग कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और सभी एहतियात बरतें।”

श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा,“ मैं आज कुछ हल्के लक्षणों के साथ कोरोना से संक्रमित पायी गयी हूँ, मैंने खुद काे होम क्वारंटीन कर लिया है और सभी एहतियात बरत रही हूँ। मेरे से संपर्क में आये लोग कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और जल्द से जल्द कोरोना की जांच करा लें। ”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान