जिला कारागार में महिला बंदियों के बच्चों को बांटे खिलौने

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 20 Sep 2021 , 18:49:31 PM
  • Share With



-बच्चों का शैक्षिक एवं शारीरिक विकास करने के लिए उठाया गया सराहनीय कदम
बुलन्दशहर। सभी बच्चों को बचपन से ही खेलने का शौक होता है जिसमें वह नए-नए खिलौनों के साथ खेलते हैं। जिससे उनके शारीरीक विकास में सहायता मिलती है और बच्चे को खुशी महसूस होती है। जिससे तेजी से बच्चे का विकास भी होता है। आमतौर पर सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं एवं उसकी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

परंतु जिला कारागार में सजा पा रही महिला बंदियों के बच्चों का ख्याल रखने के लिए जिला कारागार ने भी सराहनीय कदम उठाया है। जिसने बच्चों को खिलौने वितरित किए एवं उनके होने वाले विकास में सहायता प्रदान की।

बता दें कि जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा जिला कारागार में सजा पा रही महिला बंदियों के बच्चों का विकास ठीक से नहीं हो पा रहा था जिसके लिए जिला कारागार द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए बच्चों के लिए खिलौनों की व्यवस्था की और उन्हें वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया।

जिसमें सभी महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को बुलाकर उन्हें अनेक प्रकार के खिलौने वितरित किए गए। इसके लावा बच्चों के पसंदीदा खाद्य पदार्थ जैसे चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट आदि भी दिए गए। जिन्हें पाकर समस्त बच्चे बहुत खुश हुए। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर धीरज कुमार, डिप्टी जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव तथा हरेंद्र कुमार डिप्टी जेलर के साथ अन्य कर्मचारी एवं महिला बंदी तथा बच्चे उपस्थित रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान