जीएसटी विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर स्टील फैक्ट्री में 23 लाख की पकड़ी टैक्स चोरी

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 28 Apr 2022 , 19:51:55 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। जीएसटी विभाग ने जनपद के धौलाना में मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की जहां एक स्टील फैक्ट्री में लगभग 23 लाख रूपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। खेकड़ा कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा जहां 23 लाख रूपए की टैक्स चोरी मिली, कंपनी पर कार्यवाही करते हुए लगभग 45 लाख रूपए का राजस्व वसूला गया।

बता दे कि 5 अप्रैल को जीएसटी की टीम ने धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र के फेस 3 में स्थिति में मेव स्टील्स नामक औद्योगिक इकाई पर छापा मारा था जहां करीब एक करोड़ रूपए का जुर्माना कंपनी से वसूला गया था। आपको बता दे कि हाल ही में जीएसटी टीम ने गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा में 43 फर्म सर्च की थी जिनमें से कई फर्जी मिली।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान