जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का हुआ सफल प्रक्षेपण

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 25 Dec 2021 , 20:28:21 PM
  • Share With



वाशिंगटन। नासा द्वारा आज जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का सफल प्रक्षेपण किया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष टेलीस्कोप है। शनिवार को इस आब्जर्वेटरी को फ्रेंच गुयाना के कौरौ स्पेसपोर्ट से एरियन राकेट द्वारा स्पेस में भेजा गया है। इस प्रक्षेपण को लेकर विज्ञान जगत में काफी कौतूहल है।

उम्मीद की जा रही है कि इस टेलीस्कोप की नई और अनोखी क्षमता के जरिए वैज्ञानिकों ने ब्रह्माण्ड के कई जगहों के बेहतर आंकड़े मिलेंगे और कुछ बिलकुल नए पिंडों और क्षेत्रों की जानकारी भी मिल सकेगी।नासा ने ट्वीट कर प्रक्षेपण की की जानकारी देते हुआ कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का मिशन अंतरिक्ष के बारे में हमारी समझ को बदल देगा जैसा कि हम उसे अभी जानते हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान