जेलेंस्की ने की रूस पर अधिक प्रतिबंध लगाने की मांग

SWATI VERMA | PUBLIC ASIA
Updated: 07 Mar 2022 , 18:01:56 PM
  • Share With



कीव,। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से आयात-निर्यात का बहिष्कार करने के लिए सोमवार को उस पर नए प्रतिंबध लगाने की मांग की।स्पूतनिक ने श्री जेलेंस्की के वीडियो संबोधन के हवाले से कहा, "यदि आक्रमण जारी रहा और रूस ने यूक्रेन के विरूद्ध योजनाओं को नहीं रोका, तो नए प्रतिबंधों की आवश्यकता है। नए प्रतिबंध शांति के लिए युद्ध के विरूद्ध उठाए जाने वाले कदम हैं। रूसी निर्यात का बहिष्कार, विशेष रूप से रूस के तेल और इससे जुड़े उत्पादों की अस्वीकृति, इसे एक प्रतिबंध कहा जा सकता है ... रूस में आयात का बहिष्कार।"

यूक्रेनी आपातकाल सेवा ने सोमवार को बताया कि खारकिव के रिहायशी इलाकों में रूसी बमबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है।सीएनएन ने एजेंसी के हवाले से बताया कि रूसी बमबारी में शनिवार को रिहायशी इमारत, प्रशासनिक इमारत, मेडिकल अनुसंधान, शिक्षण संस्थान और छात्रावास पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।बयान में आगे कहा गया कि शहर के मध्य भाग की 21 इमारतों पर गोलाबारी की गयी और वहां तकरीबन 200 लोगों को बचाया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान