जोधपुर कोर्ट से फिर आया बुलावा काले हिरण का साया एक बार फिर सुल्तान पर छाया

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 15 Sep 2020 , 17:14:48 PM
  • Share With



बॉलीवुड के टाइगर को सता रहा काला हिरण काला हिरण शिकार मामले और आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को 28 सितंबर को जोधपुर की जिला अदालत में फिर होना होगा पेश आपको बता दे की जोधपुर जिला कोर्ट में लंबित सलमान खान के 22 साल पुराने काले हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में इसी सोमवार को सुनवाई हुई सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत जबकि सरकार की ओर से पीपी मगाराम कोर्ट में मौजूद रहे कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में 28 सितंबर से  फिर होगी  बहस शुरू होनी है इसके लिए मामले से जुड़े मुख्य आरोपी यानि सलमान खान को कोर्ट में पेश होने आदेश दिए गए है, बता दे की इससे पहले काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक अन्य मामले में कोर्ट से सलमान खान को राहत मिल गई है,जिसमे  सलमान खान पर आरोप था कि 1998 के काले हिरण शिकार मामले के दौरान उन्होंने अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने का झूठा शपथ पत्र दायर किया था इसी मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए सलमान पर एक अन्य केस चलाने से इंकार कर दिया है बता दें कि 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था जोधपुर अदालत ने इस मामले में आरोपी रहे एक्टर सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बू को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था,अब देखने वाली बात यह होगी की इस बार सलमान पर कोर्ट का क्या रूख होगा





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान