जौनपुर में बस्ती में लगी आग से आशियाना विहीन हुए मुसहर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Apr 2021 , 15:19:07 PM
  • Share With



जौनपुर 04 अप्रैल उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मीरगंज इलाके के चौकिखुर्द गांव के मुसहर बस्ती मे आग लगने से से देखते ही देखते पल भर में मुसहरो का छप्पर जलकर राख हो गया। जिससे अंदर रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया नही तो पूरी बस्ती जलकर राख हो जाती।
पुलिस ने आज यहां कहा कि चौकिखुर्द गांव के मुसहर बस्ती में शनिवार की रात साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गयी। आग ने छप्पर में पकड़ लिया और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया । जिसकी चपेट मे लालमनी बनवासी, पूजा बनवासी, भोला बनवासी, रीता बनवासी का छप्पर जल गया। पीड़ित गरीब परिवार के समक्ष खाने की समस्या पैदा हो गई ।
एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह ने मीरगंज पुलिस और लेखपाल को मौका मुआयना कर उचित सहयोग करने आज का आश्वासन दिया। प्रशासन के आदेश पर पीड़ित परिवार को 50 किलो राशन पहुंचा दिया गया है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान