टिकरी बॉर्डर पर महिला किसान की मौत

श्याम अहलावत | पब्लिक एशिया
Updated: 22 Mar 2021 , 23:40:22 PM
  • Share With



टिकरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाली पहली महिला

तबियत बिगड़ने पर ले जाया गया था निजी अस्पताल

पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में शव को डैड हाउस में रखवाया

बहादुरगढ़,श्याम अहलावत पब्लिक एशिया

टिकरी बॉर्डर पर एक महिला किसान की मौत होने से माहौल गमगीन हो गया है। जानकारी देर रात करीब साढ़े 9 बजे धरना स्थल पर करीब 65 वर्षीय महिला किसान की तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसे तुरंत साथी किसानों द्वारा बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार पंजाब के भटिंडा जिले के गांव मंडी कलां निवासी महिला किसान बलबीर कौर अपनी अन्य महिला किसान साथियों के साथ पिछले काफी समय से टिकरी बॉर्डर पर धरना स्थल पर जन सेवा में लगी हुई थी। हौंसले व किसान जज्बे के लिए अपनी उम्र के साथ ही पहचान रखने वाली बलबीर कौर की रात करीब 9 बजे के आसपास तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद अन्य महिला किसान व साथ आये युवा किसानों द्वारा उन्हें बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल जीवन ज्योति में ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। महिला किसान की मौत के बारे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने साथी किसानों की मौजूदगी में महिला किसान बलबीर कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल के डैड हाऊस में रखवा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौत के संदर्भ में जरूरी प्राथमिकताओं को पूरा करने के साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटी हुई थी। वहीं महिला किसान बलबीर कौर की मौत की सूचना उसके गाँव व परिजनों को दे दिए जाने की सूचना है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान