टीचर्स डे पर परीक्षितगढ़ में साड़ी बिंदी को लेकर प्रिंसिपल और सहायक टीचर भिड़े और हुआ हंगामा

शोहिद सैफी | Public Asia Bureau
Updated: 05 Sep 2020 , 13:16:42 PM
  • Share With



पब्लिक एशिया

 मेरठ Iशिक्षक किसी भी विषय के हो पहचान उनके पढ़ाने के तरीके से होती है ऐसे शिक्षक की मेहनत सोच व पहचान विभिन्न मंचों पर सम्मान भी मिलता है  शिक्षक ही बच्चों को अच्छे बुरे का ज्ञान देकर उनके भविष्य को संवारते हैं बच्चे  भी अपने गुरुओं को  टीचर डे पर उपहार देकर उनका सम्मान बढ़ाते हैं लेकिन थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम के प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर में

साड़ी-बिंदी को लेकर आपस में भिड़ीं सहायक और प्रधानाध्यापिका, के बीच हुआ जमकर हंगामा, मेरठ भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका पर अशोभनीय टीका-टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक सहायक अध्यापिका ने हंगामा कर दिया। घटना के चलते दोनों के बीच काफी देर तक तकरार होती रही। दोनों ही पक्षों ने इस मामले में एबीएसएसए शिकायत की चेतावनी दी है।

दरअसल, मेरठ में रहने वाली जयश्री राणा रजपुरा ब्लाक के रुकनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। जयश्री का आरोप है कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्चना बिल्टोरिया उनके पहनावे को लेकर अक्सर उन पर अशोभनीय टिप्पणी करती हैं। कभी गहरे रंग की साड़ी पहनने तो कभी बिंदी लगाने पर उन्हें टोका जाता है। बृहस्पतिवार को भी इस बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच काफी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद जयश्री खुदकुशी की धमकी देकर चली गई थीं। जिसके चलते स्कूल में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को जयश्री स्कूल पहुंची तो एक बार फिर उनकी और प्रधानाध्यापिका की कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। बाद में दोनों ही महिलाओं ने एबीएसए से घटना की शिकायत की बात कही है। उधर, प्रधानाध्यापिका ने खुद पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान