टीवी कलाकार प्रतिका चौहान को एनसीबी ने ड्रक्स खरीदते गिरफ्तार किया

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 25 Oct 2020 , 21:28:45 PM
  • Share With



नई दिल्ली I टीवी की मशहूर एक्टर प्रतिका चौहान को एनसीबी ने ड्रग्स खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ा I जब एनसीब ने प्रतिका चौहान को पकड़ा तब वह फैजाल  नाम के ड्रग्स व्यापारी से ड्रग्स खरीद रही थी I फैजल और प्रतिका चौहान को गिरफ्तार करने वाली टीम इस ऑपरेशन को सादा कपड़ों में अंजाम दिया I टीवी कलाकार प्रतिका चौहान संकट मोचन हनुमान, सावधान इंडिया और देवों के देव महादेव जैसे  कई बड़े सीरियल में काम कर चुकी हैं I


एनसीपी ने इस पूरे ऑपरेशन में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी  ने फैजल और प्रीतिका  चौहान को कोर्ट में पेश किया, जज ने सुनवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है I 






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान