टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 17:17:48 PM
  • Share With



नयी दिल्ली, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ओलंपिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 31 जुलाई से शुरू होंगी और नौ अगस्त तक चलेंगी।
एएफआई अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने एक बयान में कहा, “ एएफआई को टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हमें खुशी है कि यह ओलंपिक खेलों के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से तैयार टीम है। दुनिया बहुत कुछ कर चुकी है और एथलीटों को अच्छे आकार में रहने, फॉर्म को बनाए रखने और अच्छे भाव में रहने की चुनौती दी गई है। हमें खुशी है कि हमारे एथलीट लॉकडाउन हटने के बाद से लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं। ”
कसुमारीवाला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 12 एथलीटों और हमारी 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने अपने आप ओलंपिक टिकट सुनिश्चित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को प्राप्त किया है। दुती चंद (महिला 100 मीटर और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ ), गुरप्रीत सिंह (पुरुष 50 किमी रेस वॉक) और अन्नू रानी (महिला भाला फेंक) को उनकी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक टिकट मिला है।
पुरुष टीम : अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़ ), एम श्रीशंकर (लॉन्ग जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक), केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी वॉक) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी वॉक), अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पांडी और नूह निर्मल टॉम (4x400 मीटर रिले) और सार्थक भांबरी और एलेक्स एंटनी (4x400 मीटर मिक्स्ड रिले)।
महिला टीम: दुती चंद (100 मीटर और 200 मीटर), कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल-पुनिया (डिस्कस थ्रो), अन्नू रानी (भाला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक) और रेवती वीरमानी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (मिश्रित 4x400 मीटर रिले)।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान