ट्रांसजेंडर का भेष धरे लुटेरे दबोचे

प्रीति बाथम | पब्लिक एशिया
Updated: 14 Sep 2021 , 14:55:52 PM
  • Share With



कानपुर। ऑटो में ट्रांसजेंडर का भेष रखकर बैठे लुटेरे ने सवारी महिला के पहने जेवर लूट लिए। थाना चकेरी क्षेत्र में हुई घटना में पीड़ित महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दे डाली।

रामादेवी से नौबस्ता जाने के लिए सवार हुई महिला ने ऑटो से लुटेरों के उतरते ही महिला ने 112 no पर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही  छप्पन भोग चौराहे पर मौजूद पीआरवी4714 मौके पर पहुंची और पीड़िता के बताए रास्ते पर लुटेरों का पीछा किया। थोड़ी दूरी पर ही ट्रांसजेंडर का भेष रखे लुटेरों को पीआरवी जवानों हेड कॉन्स्टेबल दिनेश चंद्र और चालक अनिल कुमार ने दबोच लिया।

लुटेरों के पास से महिला के बाले और सोने की चेन बरामद हुई। पीआरवी जवानों ने लुटेरों को कोयला नगर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ कर रही है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान