डब्ल्यूएचओ की मुहिम से मिलाया हाथ कोरोना की वैक्सीन बनेगी मिलकर साथ

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 23 Sep 2020 , 18:35:48 PM
  • Share With



वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में उथल-पुथल मचा कर रख दी है हालांकि इस वैश्विक महामारी के कारण लोगों में एकजुटता की भावना भी उंगली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण लॉकडाउन में भारत के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए लॉकडाउन का पूर्ण पालन किया लेकिन अब बारी है करोना कुमार देने वाली वैक्सीन बनाने के लिए एकजुटता की जिसकी पहल डब्ल्यूएचओ ने कर रखी है डब्ल्यूएचओ ने 156 देशों से कोरोना वैक्सीन बनाने की मुहिम में हस्ताक्षर करवाए हैं लेकिन अमेरिका और चीन इस मुहिम में नहीं आए डब्ल्यूएचओ की इस मुहिम में 156 देशों की लिस्ट में 64 अमीर देश शामिल है जिसको वैक्स प्लेन नाम दिया गया है और इसके तहत अगले साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन की दो अरब वैक्स डोज बनी है चीन से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी और धीरे-धीरे या पूरी दुनिया में फैल गया अमेरिका का कहना है कि उसने अपने नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है इसलिए वह इस मुहिम में शामिल नहीं हो सकता यह बेहद आश्चर्य की बात है की अमेरिका और चीन में इस मुहिम का साथ देने से इंकार क्यों किया दोनों ने ही समझौते पर दस्तखत भी नहीं किए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान