डिप्टी सीएम से मिले भाजपा नेताःजर्जर सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग

Neeraj Chakrapan | Public Asia
Updated: 20 Aug 2021 , 19:58:00 PM
  • Share With



हाथरस-20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ड. राजीव सिंह सेंगर के नेतृत्व में मिला और उन्हें सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र में जर्जर व गड्ढा युक्त सड़कों की सूची सौंप कर उन्हें नव निर्माण व दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई। 
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता ड. राजीव सिंह सेंगर के नेतृत्व में आज भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला और प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री को सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जर्जर मार्गों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की गई। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र  की कुछ सड़कें ऐसी हैं जिनकी हालत बेहद दयनीय एवं जर्जर है और उन पर आवागमन वाहनों का तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि हाथरस जंक्शन से कैलोरा चौराहा से होते हुए गांव बरवाना तक करीब 16 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग की स्थिति बेहद खराब है और पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है तथा उसमें गड्ढे हो गए हैं। जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा गांव रतिभानपुर से कचौरा तक 4 किलोमीटर, हसायन से नगला रति तक 6 किलोमीटर, सिकन्द्राराऊ रेलवे फाटक से जिरौली कलां तक 4 किलोमीटर, जलेसर रोड हाजीपुर भट्टा से वाया पुन्नैर गांव छतरपुर तक 4 किलोमीटर तक के संपर्क मार्गों की स्थिति बेहद खराब है और सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त संपर्क मार्गों को अविलंब गड्ढा मुक्त कराया जाए। जिससे कि क्षेत्रीय जनता को राहत एवं लाभ मिल सके।
प्रतिनिधि मंडल में किसान संघ के प्रदेश मंत्री अनिल गुप्ता व जिला पंचायत पद के प्रत्याशी रहे डा. मोहनसिंह शामिल थे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान