डॉक्टर से पर्स छीनने के मामले में छात्र समेत दो गिरफ्तार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 18:36:12 PM
  • Share With



फगवाड़ा पंजाब के फगवाड़ा में दो दिन पहले लांच किये गये ‘सेफ सिटी‘ प्रोजेक्ट के तहत पुलिस ने एक डॉक्टर से पर्स छीने जाने की घटना को सुलझाने का दावा करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने आज यहां बताया कि हर्ष कुमार (फर्स्ट इयर बीकॉम छात्र) और संदीप कुमार ने डॉक्टर रेणु बाला से दो दिन पहले उनके मस्तराम नगर स्थित घर के बाहर पर्स छीना था। घटना की सूचना मिलते ही सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत नयी शुरू हुई पीसीआर पेट्रोल मोटरसाइकल पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सीसीटीवी की मदद से पर्स छीनने वालों की शिनाख्त की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार उनसे डॉक्टर का पर्स व अपराध में इस्तेमाल की गई बाईक बरामद की गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान