तटीय सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी सरकार: शाह

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 28 Oct 2021 , 20:01:07 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार देश की तटीय सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शाह ने गुरूवार को तटीय सुरक्षा के बारे में गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद यह बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा , “ आज कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में तटीय सुरक्षा पर चर्चा हुई, सभी सदस्यों ने इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम, सभी राज्यों व अन्य हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित कर तकनीकी के उपयोग से तटीय सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं।”

बैठक में गृह मंत्रालय , तटरक्षक और अन्य संबंधित एजेन्सियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अजय मिश्रा और गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी मौजूद थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान