तनिष्क ज्वेलरी के नए विज्ञापन पर फूटा लोगों का गुस्सा

शमीम सैफी | रिपोर्टर
Updated: 14 Oct 2020 , 19:21:35 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर में टाटा समूह के प्रतिष्ठान तनिष्क ज्वेलरी के नए एड में एक वीडियो जारी किया है। हिन्दू जागरण मंच के पदाधकारियों का कहना है कि इस विज्ञापन में लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए रूपांतरण पेश किया गया है। चौतरफा विरोध के चलते बेशक इस एड को हटा लिया गया हो , परन्तु इस एड के गुनाहगार ब्रांड मैनेजर मंसूर खान और एड को अप्रूवल देने वाले लोगो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए हिन्दू जागरण मंच के सभी जिला इकाई में पुतला दहन कर विरोध जताया। इसी क्रम में आज नगर के टाउन हॉल चोक पर तनिष्क ग्रुप का पुतला दहन किया।

इस दौरान जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कहा कि जब चारो तरफ लव जिहाद में लड़कियों के साथ दरिंदगी हो रही है। कभी लड़की को मार कर घर में दबा दिया जाता है कभी उसकी लाश सूटकेस में मिलती है। वहीं तनिष्क ज्वेलरी का ये एड हिन्दुओ को आहत करने वाला है। तनिष्क ज्वेलरी के अनुसार एक हिन्दू लड़की , एक मुस्लिम परिवार में 100% सेफ है पर होता इसके उलट है। हिन्दू लड़की लव जिहाद में फसती है और अंत में अपनी जान गंवा देती है। 

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार  ने कहा कि हमें लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला ये विज्ञापन बिल्कुल बर्दाश्त नही हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।अगर टाटा समूह ने इस लव जिहाद को पब्लिश कराने वाले मंसूर खान और अप्रूवल देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नही होती है. तो हम टाटा समूह का पूर्णतः विरोध करेंगे। और टाटा की गाड़ियों को लोग ना खरीदें उसके लिए जनजागरण चलाएंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान