तमांग ने गुरु रिम्पोछे की जयंती पर लोगों को बधाई दी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Jul 2021 , 17:08:35 PM
  • Share With



गंगटोक  सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने सोमवार को बौध धर्म के प्रसारक गुरु रिम्पोछे के थ्रुनकर त्शेचु जयंती के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

गुरु रिम्पोचे के थ्रुनकर त्शेचु गुरु पद्मसंभव की जयंती के रूप में मनाते हैं, जिन्हें गुरू रिन्पोछे या लोपों रिन्पोछे के नाम से जाना जाता है और उन्होंने सिक्किम में बौध धर्म के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज के दिन यहां मठों में प्रार्थना की जाती है। वर्तमान में कोविड संबंधी मानकों का पालन करते हुए लोग मठों में प्रार्थना कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए हम सभी गुरु पद्मसंभव के सम्मान में और कोरोना के इस कठिन दौरा में सभी संतों की शांति, और खुशहाल जीवन के लिए उनका आशीर्वाद पाने के लिए सामूहिक रूप में प्रार्थना करें।”

 तमांग ने लोगों से गुरु पद्मसंभव की शिक्षाओं पर चिंतन करने और शांति और सद्भाव से रहने के लिए आह्वान किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान